March 24, 2023 |

Breaking News

मंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश

मंडी : कपाही पंचायत के मौजूदा प्रधान ओम प्रकाश ने थामा कांग्रेस का दामन, पूर्व विधायक में हार पहना किया स्वागत…..

मंडी, 28 जुलाई : 1991 में छात्र राजनीती से राजनीती में कदम रखने वाले सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की कपाही पंचायत के मौजूदा प्रधान ओम प्रकाश जस्वाल ने आम आदमी पार्टी और भाजपा को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि ओम प्रकाश जस्वाल इससे पहले कपाही पंचायत के उपप्रधान और आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

इस मौके पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगर भाजपा को कोई टक्कर दे सकता है तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है इसके इलावा हिमाचल प्रदेश में किसी भी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश जस्वाल ने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है उन्होंने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश में लगातार कांग्रेस का परिवार बढ़ रहा है. जिसके दम पर आगामी विधानसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सत्ता हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई की मार झेल रही है। खाने की हर चीज पर सरकार द्वारा टैक्स लगाया जा रहा है जिससे जनता त्रस्त है।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close