
मंडी/सुंदरनगर, 22 मार्च (DHN24×7) : राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर और हिमाचल के बेहतरीन गायक कलाकारों की श्रेणी में शुमार योगेश मुकुल के गीतों ने खूब धमाल मचाई। विशेषकर गुरनाम भुल्लर के गीतों का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। मंच पर आते ही भुल्लर ने कोके विच दिल, गुड्डियां पटोले, मिश्री दी डली, मल्लो मल्ली, पसंद बांगी, पेंट स्टे्रट, मेरा हाल, डायमंड कोका, सौरेयां दे पिंड आ गए, जिन्ना तेरा मैं करदी, मैं व्याह न कराणा तेरे नाल सहित कई गीत सुनाकर दर्शकों को झुमाए रखा। इससे पहले पूर्व सीपीएस व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और क्षेत्र की जनता को अपना शुभ संदेश दिया।

वही शिमला के योगेश मुकुल ने तुझको मैं रख लूं वहां, खामोशियां, इक हसीना थी, कच्चे धागे, बचना ऐ हसीनों, कजरा मुहब्बत वाला और तारे गिन गिन याद च तेरी सहित अन्य कई गीत सुनाए। इससे पहले मंडी व बिलासपुर जिला के कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां से समां बांधा। प्रदेश के शहनाई वादक सुरज मणी के शानदार शुरूआत के बाद घुमारवीं के रमन कुमार, भराड़ी चांबी के राजेंद्र कुमार, सुंदरनगर की नेहा, पुलघराट मंडी के कमल गर्ग, बल्ह की बनीता, लुनापाणी के अखिलेख, रोहित, मेहन, अनिल कुमार, गौरव धीरज, मीनाक्षी भारद्वाज, रिंकू, शिवानी, अनुपमा वर्मा, सागर, नीतिन, लता, सीमा देवी, मलकीत सिंह, मुनीष कुमार, रजत कुमार, श्याम लाल ठाकुर, रंजीत सोनी बैंड, तनुजा चौहान, राखी गौतम, ड्रीम टू फ्लाइ जैसे कई कलाकारों ने कई शानदार गीत सुनाए।
