
शिमला, 23 दिसंबर : चीन में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में भी आगामी दिनों में नववर्ष को लेकर हजारों की संख्या में पर्यटकों द्वारा देवभूमि का रूख करने के चलते सरकार द्वारा कोविड को लेकर नई एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इसके तहत सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनने की हिदायत जारी की गई है। प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना भी जरूरी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाथों को सैनिटाइज करने की भी सलाह दी गई है। इसके अलावा सर्दी, खांसी और जुखाम के लक्षण पाए जाने पर रैपिड टेस्ट की बजाए कोविड का आरटीपीसीआर टेस्ट करने की सलाह दी गई है।
