ऑनलाइन मंगवाया 82 हजार का ड्रोन, खोला तो निकली खिलौना कार, युवक हुआ ठगी का शिकार…….

कुल्लू, 03 अक्टूबर (DHN24×7 ब्यूरो) : एक तरफ देशभर में ऑनलाइन सामान खरीदने का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है. तो दूसरी ओर ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने के बाद ग्राहकों के साथ ठगी की जा रही हैं। कुछ ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से सामने है. यहां कुल्लू जिला के शमशी में एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। युवक ने एक कंपनी से ऑनलाइन 82 हजार रुपये का ड्रोन मंगवाया था। उसने एक वेबसाइट पर जाकर यह ऑर्डर किया था ऑर्डर की बुकिंग कन्फर्म होने के बाद उसे मेसेज आया और 26 सितंबर को उसने यह ऑर्डर बुक किया। जब दो अक्तूबर को पार्सल खोला तो इसमें खिलौने की कार निकली। अपने आप को ठगा हुआ महसूस करने के बाद युवक ने इसकी शिकायत कंपनी को भी की। इसके साथ ही युवक ने उसे ड्रोन देने की मांग रखी है। युवक को ड्रोन मिलता है या पैसे वापिस मिलते हैं यह आगे का पहलू है लेकिन युवक मौजूदा समय में ठगी का शिकार हो चुका है। बता दे की इससे पहले भी देशभर के साथ हिमाचल प्रदेश के कई लोग इसी तरह की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं।