मंडी : फोरलेन निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत…!!!

मंडी, 24 मार्च (DHN24×7) : मंडी जिला में चंडीगढ़ मनाली फोरलेन निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की मलबे के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई है. यह मजदूर मंडी से पडोंह तक निर्माण कार्य में लगी निजी कंपनी के अधीन काम कर रहा था. हादसा इंडस स्कूल से आगे मलोरी के पास पेश आया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को मलोरी के समीप फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान अचानक पहाड़ी से अधिक मात्रा में मलबा आ गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय वहां पर 3 मजदूर कार्य कर रहे थे. पहाड़ी से अधिक मात्रा में मलबा गिरने के कारण राजेश कुमार मलबे की चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद अन्य लोगों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने 108 एंबुलेंस को सूचित किया और मलबे में दबे राजेश कुमार को बाहर निकाला. इसके उपरांत गंभीर हालत में घायल राजेश कुमार को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले लेकिन लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 33 वर्षीय राजेश कुमार निवासी वनौन तलसील बल्ह के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. और पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।