मंडी
मंडी : अर्ध सैनिक बल के इंस्पेटर तुला राम का निधन, पेतृक शमशानघाट में किया गया अंतिम संस्कार….

सुंदरनगर, 03 अगस्त : सुंदरनगर आल इंडिया सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स ने आईटीबीपी के पूर्व इंस्पेक्टर तुला राम शर्मा के निधन पर शोक जताया है। सुंदरनगर अर्ध सैनिक बल इकाई के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने कहा बाल्ट तहसील बल्ह निवासी तुला राम बहुत मेहनती और देश भक्त इंसान थे और इंस्पैक्टर के पद से सेवानिवृत हुए थे। सोमवार को इनका निधन हो गया और बाल्ट में पेतृक शमशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।