मनाली के चचोगा में सड़क से निचे लुढ़की पिकअप, एक की मौत, दो घायल…..

मनाली, 01 सितंबर : हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के चचोगा में सामान से भरी पिकअप सड़क से नीचे लुढ़कने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। मृतक की पहचान 36 वर्षीय मेहर चंद पुत्र स्वर्गीय डुगलुराम के रूप में हुई है। 21 वर्षीय राकेश पुत्र नीरत राम व चालक अभिषेक गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता वार्ड नंबर दो भजोगी घायल हुए हैं. चालक का सिविल हस्पताल व एक अन्य घायल का मिशन अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने अनुसार चचोगा के समीप एक पिकअप मोड़ काटते समय सड़क से नीचे जा गिरी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। मनाली थाना के प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और के कारणों का पता लगाया जा रहा है।