
मंडी : जिला सत्र न्यायालय मंडी में दुराचार और एट्रोसिटी एक्ट के तहत विचाराधीन मामले में उपमंडल थुनाग के रहने वाले वांछित आरोपी को पीओ सेल टीम मंडी द्वारा मंडी शहर से गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत आईपीसी की धारा 376,504,506 और एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1),(एस) 3(1)(डब्ल्यू)(1)(2) में एफआईआर दर्ज किया गया था। पीओ सेल मंडी ने आरोपी को मंडी शहर के मंगवाई मोहल्ला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना गोहर के हवाले कर दिया है।
पुलिस से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कुबेर दत्त शर्मा पुत्र भूप सिंह निवासी गांव सुरागी तहसील थुनाग जिला मंडी के खिलाफ वर्ष 2020 में पुलिस थाना गोहर में आईपीसी की धारा 376,504,506 और एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1),(एस) 3(1) (डब्ल्यू)(1)(2) में एफआईआर दर्ज किया गया था। वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर जिला सत्र न्यायालय मंडी के समक्ष पेश किया गया था। ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था। इस पर पीओ सेल मंडी टीम एचएचसी मोहिंद्र सैनी, एचएचसी रवि कुमार और कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने आरोपी को मंडी शहर के रामनगर के मंगवाई मोहल्ला में होने की सूचना मिली इस पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को पुलिस थाना गोहर के हवाले कर दिया है।