कुल्लूक्राइमहिमाचल प्रदेश
CRIME NEWS : कुल्लू पुलिस की PO सेल नें उद्घोषित अपराधी किया गिरफ्तार, जाने क्या किया था अपराध……

कुल्लू, 05 अगस्त : कुल्लू पुलिस की पीओ सेल की टीम नें घर का दरवाजा तोड़ अंदर से चोरी करने पर धारा 457, 380 आईपीसी में वांछित उद्घोषित अपराधी जगदीश कुमार पुत्र सीऊ राम निवासी बघिरी डाकघर लूहरी तहसील आनी उम्र 30 बर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी जगदीश कुमार को न्यायालय द्वारा 23 मार्च 2021 को उद्घोषित अपराधी घोषित किया था। जिसे अब गिरफ्तार करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गुरदेव चंद शर्मा ने की है।