वायरल ऑडियो मामले में पुलिस ने जब्त किए मोबाइल फोन, फोरेंसिक लैब में होगी जांच…..

मंडी/सुंदरनगर, 12 सितंबर : मंडी जिला के सुंदरनगर में बहुचर्चित विद्युत विभाग चालक भर्ती परीक्षा के वायरल ऑडियो मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम नें दो शिकायतें मिलने के बाद मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने ऑडियो पर बात करने वाले दोनों लोगों के फोन जब्त किए हैं। और दोनों फोन को जांच के लिए अब फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि इन दो फोन से ऑडिया को वायरल किया गया है। इसके जरिए पुलिस अब मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में है।
जानकारी के अनुसार चालक भर्ती मामले में वायरल ऑडियो को लेकर पुलिस को स्थानीय विधायक राकेश जंवाल और जिला भाजपा प्रवक्ता मुकेश चंदेल की ओर से शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस ने दो लोगों को सुंदरनगर पुलिस थाना में तलब किया था। थाने में इन दोनों से पुलिस ने पूछताछ की, जिसके बाद इन दोनों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। बता दें कि वायरल ऑडिया में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति विद्युत विभाग चालक भर्ती की परीक्षा घर पर बैठ कर बोलते हुए सुनाई दे रहा है। वहीं अब देखना होगा आने वाले समय में पूरे मामले को लेकर क्या कुछ खुलासा हो पाता है।
सोमवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि ऑडियो वायरल मामले को लेकर पुलिस ने ऑडियो में बात करने वाले दोनों लोगों के मोबाइल जब्त किए है। और दोनों के मोबाइल फोन फॉरेंसिंग लैब को जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।