मंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश
19 सितंबर को सुंदरनगर शहर व आसपास के क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति…..

सुंदरनगर, 17 सितंबर : सोमवार 19 सितंबर को 33 केवी विद्युत उपकेंद्र सुंदरनगर में विद्युत उपकरणों की जरूरी मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जानकारी देते हुए उपकेंद्र उप मंडल विद्युत परिषद सुंदरनगर के सहायक अभियंता ई. गुलाब सिंह ने बताया इस कार्य के चलते दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक सुंदरनगर शहर, भोजपुर,चतरोखड़ी, भनबाड, नालनी, चौगान, बोर्ड कॉलोनी, बीबीएमबी कॉलोनी व तुनाही इत्यादि में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।