April 1, 2023 |

Breaking News

मंडीराजनीति

मंडी : महंगाई की मार झेल रही जनता, लेकिन सरकार नियंत्रण लगाने में नाकाम : प्रेमलाल गुड्डू

मंडी : हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे आगामी विधानसभा विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है. इसी के तहत नाचन विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले व कांग्रेस सेवादल जिला मंडी के अध्यक्ष प्रेमलाल गुड्डू ने सोमवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों व गांव का दौरा किया और इस दौरान भाजपा की जन विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत करवाया।

इस अवसर पर प्रेमलाल गुड्डू ने भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला और कहा कि जनता आज महंगाई की मार झेल रही है लेकिन सरकार इस पर नियंत्रण लगाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा पाई है उन्होंने कहा कि आज चावल, दाल, आटा सहित अन्य कई चीजों पर टैक्स लगाया जा रहा है जिस कारण जनता की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। वही उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता हासिल करेगी।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close