
मंडी, 10 सितंबर : हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। मंडी में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को पटका पहनाकर स्वागत किया। कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री और सांसद रहे राजन सुशांत अपने समर्थकों आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। वहीं मनाली विधानसभा क्षेत्र के अर्जुन अवार्डी और ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवा केशवन भी आप में शामिल हुए। मंडी जिले की बल्ह विधानसभा क्षेत्र के रिवाल्सर नगर पंचायत के पूर्व सदस्य विजय कुमार, रिवाल्सर नगर पंचायत की पूर्व प्रधान व वर्तमान पार्षद रीता, भारतीय किसान यूनियन बल्ह की अध्यक्ष देवी रुप सैनी आप में शामिल हुए। मंडी की मराथू पंचायत के प्रधान भीम सेन शर्मा, रामपुर विधानसभा क्षेत्र से पंचायत प्रधान रतन डोगरा, पंचायत प्रधान ललित, बंजार विधानसभा क्षेत्र से पंचायत प्रधान हरदयाल नेगी, नाचन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीडीसी सदस्य मुबारक हुसैन आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

हिमाचल में बढ़ता जा रहा आम आदमी पार्टी का कारवां : मनीष सिसोदिया :
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो महीने से मैं लगातार हर हफ्ते हिमाचल आ रहा हूं। जिसे शहर में जाता हूं, वहां देखने को मिलता है कि आम आदमी पार्टी में सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है और हॉल छोटे पड़ने लगे हैं। मंडी के सैकड़ों युवा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। बहुत से युवा पहले शामिल हो चुके थे। सौ के करीब युवाओं ने मेरे कान में आकर कहा कि आपने शिक्षा पर बहुत अच्छा काम किया है। हम केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। आज बहुत से पंचायत प्रधान, पूर्व प्रधान, वार्ड मेंबर और काउंसर मिले जो एक ही बात कह रहे थे कि हिमाचल की शिक्षा को ठीक करना है, हिमाचल के स्कूल ठीक करना है। सीबीआई और ईडी वालों को हिमाचल में आना चाहिए मेरा इनवेस्टमेंट ढूंढने के लिए, असली इनवेस्टमेंट तो मेरा यहां है। सीबीआई वाले दिल्ली और मेरे गांव में मेरा इनवेस्टमेंट ढूंढ रहे हैं। लेकिन सीबीआई को दिल्ली और मेरे गांव में कुछ नहीं मिला। सीबीआई वाले मेरे पैतृक गांव जाकर पूछ रहे थे कि मनीष सिसोदिया ने कहां इनवेस्ट किया है। वहां भी कुछ नहीं मिला। पागल हैं वो लोग वहां ढूंढ रहे थे, यहां आ जाते इनवेस्ट ही इनवेस्टमेंट है। जनता से इतना प्यार और सम्मान ही मेरी इन्वेसमेंट है। सीबीआई आकर आधा घंटा ज्वाइनिंग को देख लेते। पता चल जाता ये आम आदमी पार्टी के लोग हैं ये जमीन में इनवेस्टमेंट नहीं करते, ये जमीन में क्रांति के बीज बोते हैं। बहुत खुशी हुई युवा साथियों से मिलकर। 2015 में जब पहली बार दिल्ली में सरकार बनाई थी तब कहा था कि हमारा राजनीति में आना तभी सफल होगा, जब चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ जनता की मुद्दों पर बात होगी। और आज शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार चुनाव के मुद्दे बन रहे हैं।

हिमाचल में चलेगी आम आदमी पार्टी की लहर, न भाजपा, न कांग्रेस, बनेगी आप की सरकार : राजन सुशांत
पूर्व मंत्री व सांसद रहे राजन सुशांत ने कहा कि अब फिर मेरी घर वापसी हो रही है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलकर खुशी हुई। आगामी विधानसभा चुनावों के समय प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चलेगी। अब प्रदेश में न भाजपा और न ही कांग्रेस, सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। राजन सुशांत ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ चले अन्ना आंदोलन को समर्थन देने वाला मैं पहला सांसद था। अन्ना आंदोलन को समर्थन देने के कारण मुझे खामियाजा भी भुगतना पड़ा और भाजपा ने मुझे पार्टी से निष्काषित कर दिया। क्रांतिकारी विचारधारा के कारण मैं आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हूं। क्रांतिकारी विचारधारा के नायक के रुप में अरविंद केजरीवाल की देश में पहचान बनी है। केजरीवाल ने भारत को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि भारत को नंबर वन बनाने के लक्ष्य को पाने के लिए पूरा काम करुंगा। राजन सुशांत ने भाजपा सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने विकास नहीं किया। बरसात के कारण प्रदेश में भारी नुकसान हुआ लेकिन सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए प्रयास नहीं किए हैं।
हिमाचल में क्रांति की शुरुआत, बदलाव लाने के लिए सभी युवा आम आदमी पार्टी से जुड़ें : शिवा केशवन
एथलीट में 4 बार के एशियन चैंपियन और 6 बार ओलंपिक के खिलाड़ी शिवा केशवन कहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार दिख रहा है कि राजनैतिक क्रांति आ रही है। पहली बार कोई राजनैतिक पार्टी जनता की बात सुन रही है। हिमाचल में बदलाव के लिए राजनेतिक क्रांति आ रही है, सभी युवाओं को बदलाव लाने के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहिए। मैंने देखा है कि हिमाचल के खिलाड़ी खेल नीति में बदलाव लाने के लिए नेताओं और अधिकारियों के चक्कर काटते हैं लेकिन कोई खेल पॉलिसी नहीं बनती जो अच्छे खिलाड़ी तैयार कर सके। आम आदमी पार्टी पहली पार्टी है जो खिलाड़ियों से चर्चा कर रही है कि खेल के विकास के लिए क्या किया जा सकता है। अब हिमाचल में बदलाव की राजनीति शुरु हो रही है, सभी युवाओं को इस बदलाव में शामिल होना चाहिए। जिससे बेहतर खेल नीति बने और प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन देश विदेश में कर हिमाचल का नाम रोशन करें।