सुंदरनगर : नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज…!!!


मंडी/सुंदरनगर, 22 मार्च (DHN24×7) : मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत कालेज में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ एक युवक द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया है । इस संबध में पुलिस थाना धनोटू में युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट तथा आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्रा की आयु 16 वर्ष 7 माह की है तथा वह क्षेत्र में एक संस्थान में अध्ययनरत है। आरोपी युवक बालीचौकी क्षेत्र का रहने वाला है तथा पहले छात्रा के ही संस्थान में पढ़ता था परंतु वर्तमान में किसी दूसरे संस्थान में प्रशिक्षण हासिल कर रहा है। युवती ने आरोप लगाया है युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।