April 1, 2023 |

Breaking News

क्राइमदुर्घटनामंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश

मंडी : गोहर में रेस्क्यू आप्रेशन खत्म, निकाले गए 8 शव, एक साथ जलेंगी चिताएं…..

मंडी/गोहर, 20 अगस्त (संजीव कुमार) : गोहर उपमंडल के तहत आने वाले काशन गांव में पंचायत प्रधान के घर पर गिरे मलबे को लेकर चला रेस्क्यू आप्रेशन समाप्त हो गया है। रेस्क्यू आप्रेशन के दौरान घर में दबे 8 लोगों के शवों को बाहर निकाल दिया गया है। बता दें कि बीती रात करीब दो बजे काशन पंचायत के प्रधान खेम सिंह के घर पर पहाड़ी से भारी मलबा आकर गिर गया। रात करीब साढ़े तीन बजे प्रशासन को इसकी सूचना मिली और प्रशासन ने रात को ही राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। लेकिन चारों तरफ से रास्ते बंद होने के कारण राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों से मलबा हटाने के बाद मशीनरी घटनास्थल पर पहुंचाई गई और उसके बाद मलबा हटाने का कार्य शुरू हो सका। घर में सो रहे सभी 8 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शवों में पंचायत प्रधान खेम सिंह, उनकी धर्मपत्नी तथा दो बच्चे और छोटे भाई झाबे राम की पत्नी और उनके दो बच्चे व खेम सिंह का ससुर शामिल है। खेम सिंह का ससुर बीती रात ही अपनी बेटी के घर पर आया हुआ था। मृतक खेम सिंह के बुजुर्ग माता-पिता और छोटा भाई झाबे राम हादसे के समय घर पर मौजूद नहीं थे। अब यही तीन लोग इस परिवार में शेष रह गए हैं। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि आठों शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ हणोगी के पास जिस घर पर मलबा गिरा है वहां पर राहत एवं बचाव कार्य को शुरू करने में भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। घटनास्थल तक कोई सड़क सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मशीनरी नहीं जा पा रही है। इसलिए राहत एवं बचाव दल यहां पर हाथों से ही मलबा हटाने का कार्य कर रहा है। इस घर में एक-दो लोगों के दबे होने की आशंका है। इसके अलावा कटौला में भी सर्च आप्रेशन जारी हो गया है। वहां से दो बच्चियों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि 5 से 6 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। यहां ये लोग फ्लैश फ्लड के कारण बह गए हैं।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close