सराज की बेटी डॉली राणा ने NEET PG में झटका प्रदेशभर में दूसरा स्थान…….

मंडी/सराज, 26 सितंबर : मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लेहथाच के लेहथाच गांव से संबंध रखने वाली डॉली राणा ने नीट पीजी (NEET PG) में प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल क्षेत्र सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। डॉली राणा ने MBBS की पढाई IGMC शिमला से पुरी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग में बतौर MO नागरिक अस्पताल जंजैहली में पिछले 2 साल से अपनी सेवाएं क्षेत्र के लोगों को दे रही हैं अपनी नौकरी के साथ साथ उन्होंने नीट पीजी (NEET PG) की तैयारी करने के बाद उन्होंने यह सफलता भी हासिल की. अब वह IGMC से PG की उपाधि प्राप्त करेगी। वह रेडियोलॉजी में PG करना चाहती हैं। डॉ. डॉली राणा तीन बहने हैं इनसे छोटी बहन डॉ. गीतांजलि राणा भी हाल ही में MBBS की पढाई पूरी कर शिमला में इंटर्नशिप कर रही है और सबसे छोटी बहन भी NEET की कोचिंग ले रही है इनके पिता शिक्षा विभाग में शिक्षक है और माता गृहणी है।