
सुंदरनगर, 29 जुलाई (नितेश सैनी)
विश्व जागृति मिशन सुंदरनगर मंडल के प्रधान प्यारे लाल गुप्ता ने बताया कि इस माह का आखिरी सत्संग जो कि गोपाल मंदिर भोजपुर में होना था। वह अब रोशन होटल के वेंकट हाल में होगा। उन्होंने गुरु पूर्णिमा में जिस प्रकार से करके कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया था। इसी प्रकार सुंदरनगर, बाहर व आसपास के क्षेत्रों के लोगों से आह्वान किया है कि वह गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस माह के आखिरी सत्संग में शिरकत करने जरूर पहुंचे। सत्संग कीर्तन 11 बजे शुरू होगा और दोपहर 2 बजे एक भव्य विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सुंदरनगर मंडल के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम मनकोटिया ने दी है।