क्राइममंडीहिमाचल प्रदेश
मंडी : फेसबुक पर स्कूटी का विज्ञापन देख महिला हुई 22 हजार की ठगी का शिकार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मंडी/बल्ह, 30 सितंबर : मंडी जिला के पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत धार गांव की एक महिला फेसबुक पर स्कूटी का विज्ञापन देखकर 22 हजार की ठगी का शिकार हुई है। वही अब यूपीआई के माध्यम से स्कूटी खरीदने के लिए भेजी गई राशि को लेकर जिस व्यक्ति से महिला की बात हुई थी उसका फोन पैसे भेजने के बाद से बंद आ रहा है। महिला को जब इस बात का पता चला तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस को दी शिकायत में भारती देवी पत्नी खूब राम गांव धार डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मंडी ने कहा है कि फेसबुक पर उन्होंने स्कूटी का विज्ञापन देखा जिसे खरीदने के लिए वहां दिए गए नंबर पर बात की। बात करने के उपरांत महिला ने UPI के माध्यम 22 हजार रुपए की राशी भी भेज दी। राशी भेजने के बाद से उस व्यक्ति का मोबाइल बंद है। महिला ने बताया कि व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके पैसे लिए है। वही शिकायत मिलने पर पुलिस ने धारा 420 IPC के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।