सोलन : शमलेच बाईपास फ्लाईओवर सड़क बाई ओर से घंसी, सड़क मार्ग बंद…..

सोलन, 11 अगस्त : देर रात से हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है जहां पहाड़ों से मलबा गिरने का सिलसिला भी जारी है वहीं दूसरी ओर सड़क मार्ग भी धंस रहे हैं. ताज़ा मामले में सोलन जिला के शमलेच बाईपास फ्लाईओवर सड़क बाई ओर से घंस गई है जिस कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिस कारण वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा शिमला और सोलन से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालकों को शमलेच बायपास के समीप फ्लाईओवर के नीचे से जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन नें सुविधा के अनुसार यात्रा के लिए सोलन बड़ोग बाईपास रोड का भी उपयोग करने के लिए कहा है। वही प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में कम से कम सफर करें।