माता बगलामुखी मंदिर बाखली के प्रांगण में शरद नवरात्रो की धूम, 9 दिन पाठ व भंडारे का किया जाएगा आयोजन….

मंडी/पंडोह, 27 सितंबर (विशाल वर्मा) : माता बगलामुखी मंदिर बाखली में शरद नवरात्रे बड़ी धूमधाम से मनाए जा रहे है।माता के नवरात्रे 26 सितम्बर से आरंभ हों चुके है। मंदिर परिसर को बड़े भव्य तरीके से सजाया गया है। दूर दराज से श्रद्धालु यहां माता बगलामुखी का आशीर्वाद लेने पहुंचते है। जानकारी देते हुए मंदिर परिसर के मुख्य पुरोहित केवल कृष्ण शर्मा ने बताया की माता के नवरात्रे इस बार मंदिर परिसर में आरंभ हो चुके है। इसमें 8 दिन तक पाठ चलेगा और 9वे दिन 4 अक्तूबर को पूर्णाहुति डाली जाएगी।पहले दिन से ही दोपहर को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी मंदिर कमेटी द्वारा की गई है। मंदिर कमेटी के समस्त सदस्य निशुल्क भाव से सेवा में लगे है।4 अक्तूबर को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है।मंदिर कमेटी के प्रधान दामोदर दास ने समस्त श्रद्धालुओ ने निवेदन किया है की माता के मंदिर पहुंच कर माता रानी का आशीर्वाद ग्रहण करे और इस कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करे एवम पुण्य के भागी बने।