
मंडी/सुंदरनगर, 18 मार्च (DHN24×7) : मंडी जिला के सुंदरनगर में 26 मार्च से आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले के लिए प्रशासन की ओर से करीब 200 देवी देवताओं को निमंत्रण दिया गया है। मेला कमेटी की ओर से निमंत्रण के उपरांत देवताओं ने मेले में शिरकत के लिए अपने मूल स्थान से प्रस्थान करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सुकेत रियासत के राज देवता श्री मूल माहूनाग बखारी कोठी ने राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले में शिरकत करने के लिए प्रस्थान कर लिया है।
मूल माहूनाग मंदिर कमेटी के प्रधान संतराम ने बताया कि देव श्री मूल माहूनाग को सुंदरनगर प्रशासन की ओर से निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है तदोपरांत देवता द्वारा निमंत्रण स्वीकार कर देवता ने अपने हारयानो संग राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला के लिए प्रस्थान किया हैं। उन्होंने बताया कि देवता रास्ते में श्रद्धालुओ को आशीर्वाद देते हुए 25 मार्च को सुंदरनगर पहुंचेंगे। वहीं सुकेत सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष डॉ अभिषेक सोनी ने कहा कि सुंदरनगर प्रशासन और देवता कमेटी मेला कमेटी मेला की तैयारियों में जुटा है। 25 मार्च को परंपरा के अनुसार देव श्री मूल माहूनाग का स्वागत चांबी गांव में प्रशासन और कमेटी द्वारा किया जाएगा।