मंडीहिमाचल प्रदेश
सुंदरनगर के सलापड़ की श्वेता एम्स (AIIMS) में बनेगी नर्सिंग आफिसर

सुंदरनगर, 02 अक्तूबर : मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के सलापड़ की श्वेता वर्मा ने नर्सिंग आफिसर भर्ती पात्रता परीक्षा (एन.ओ.आर.सी.ई.टी.) में 99.91 प्रतिशत अंक लेकर आल इंडिया स्तर पर 85वां रैंक हासिल किया है जबकि सामान्य महिला वर्ग में श्वेता वर्मा का 33वां आल इंडिया रैंक है। गौरतलब है कि टॉपर होने के नाते देश भर में कुल 17 एम्स में से कहीं भी श्वेता वर्मा स्वेच्छा से नर्सिंग आफिसर के रूप में अपनी सेवाएं दे सकेगी। श्वेता वर्मा की माता हिमाचली देवी गृहणी है जबकि पिता चंद्रकात वर्मा राज्य बिजली बोर्ड में एस.डी.ओ. हैं। श्वेता वर्मा ने शिमला से स्कूली शिक्षा के उपरांत शिमला के नर्सिंग कालेज से बी.एस.सी. नर्सिंग व आई.जी.एम.सी.शिमला से एम.एस.सी. नर्सिंग की है। श्वेता वर्मा के ताया हरि सिंह वर्मा व बालक राम वर्मा ने इस शानदार उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए श्वेता वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।