सिरमौर पुलिस की नशा माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 12.500 किलोग्राम भुक्की बरामद…!!!

सिरमौर, 26 दिसंबर : जिला पुलिस सिरमौर की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट द्वारा नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। इसके तहत सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम के हेड कांस्टेबल राकेश कुमार द्वारा अपनी टीम सदस्यों आरक्षी उमेश कुमार, जसवीर सिंह और जय प्रकाश सहित एक आरोपी से 12.500 किलोग्राम चूरा पोस्त/भुक्की बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नशा कारोबारी महमूद अली उर्फ बुलबुल पुत्र गुल मोहम्मद निवासी बातामंडी के नौकर राकेश बिस्ट पुत्र दौलत सिंह निवासी वाह बाजार तहसील देव प्रयाग जिला पौड़ी गढ़वाल उतराखंड के कब्जे से 12.500 किलोग्राम चूरा पोस्त/भुक्की बरामद की गई। लेकिन अन्य नौकर काला पुलिस की गाड़ी को देखकर शातीराना अंदाज में पुलिस को चकमा देकर मौका से फरार हो गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे ये खेप कहां से लेकर आया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था, इन सभी पहलुओं को लेकर पुलिस जांच कर रही है। सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में आगामी जांच की जा रही है।