
सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में बारिश का कहर लगातार जारी है. जहां नदी नाले उफान पर है तो वही दूसरी ओर लोगों की निजी संपत्ति को भी नुकसान हो रहा है ताजा मामले में सुंदरनगर उपमंडल के द्रमण में बारिश के कारण एक कच्चा स्लेटपोश रसोई घर क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण करीब 10 करीब से अधिक का नुकसान हो गया है।
सोमवार को जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर अधिकारी धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि भारी बारिश के कारण लाल सिंह पुत्र साध राम गांव द्रमण डाकखाना चाम्बी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी का एक कच्चा स्लेटपोश रसोई घर क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया कि रसोईघर के क्षतिग्रस्त होने से करीब 10 हज़ार से अधिक का नुकसान हो गया है. उन्होंने बताया की पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर राशि दी गई है।