
मंडी/सरकाघाट : मंडी जिला की सरकाघाट पुलिस ने एक 29 वर्षीय युवक को 2.44 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सरकाघाट पुलिस की एक टीम शनिवार रात क्षेत्र में गस्त पर मौजूद थी उसी दौरान शक के आधार पर लक्की पुत्र नानक चंद गांव हरियाली टांडा डाकखाना भांवला तहसील सरकाघाट जिला मंडी की जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 2.44 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट तिलक राज नें बताया कि युवक को 2.44 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है।