March 29, 2023 |

Breaking News

लाहौल स्पीतिहिमाचल प्रदेश

माने गोंगमा में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू,एडीसी अभिषेक वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

काजा, 23 जनवरी : स्पीति के युवा मंडल माने गोंगमा के बैनर तले हो रही चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इस अवसर पर एडीसी अभिषेक वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस खेल कूद प्रतियोगिता में इंडोर गेम्स, क्रिकेट, और बॉलीबॉल की खेलें शामिल है। विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाए।इस मौके पर एडीसी अभिषेक वर्मा ने कहा कि माइनस के तापमान में खेलों के प्रति युवाओं का जज्बा काबिले तारीफ है। सर्दियों में विंटर गेम्स को बढ़ावा देने के लिए स्पीति प्रशासन कार्यरत है। आइस हॉकी और आइस स्केटिंग को लेकर प्रशासन ने मूलभूत सुविधाएं स्पीति में मुहैया करवाने की तरफ कदम बढ़ाए है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि माने गांव में भी आइस हॉकी रिंक बनाने का प्रयास करें। प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा।  एडीसी अभिषेक वर्मा ने खेल कूद प्रतियोगिता के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। बता दें कि 26 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिता का समापन होगा साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया जाएगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। इस मौके पर युवा मंडल के अध्यक्ष पालदेन, सचिव तोमदेन, गेफल, राजन ऊर्गेन सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close