
मंडी/सुंदरनगर, 12 सितंबर : हिमाचल प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के तत्वधान में 14 सितंबर को सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय के खेल मैदान में अंडर-19 महिला व पुरुष वर्ग की टीम का चयन किया जाएगा। जानकारी देते हुए टेनिस बॉल क्रिकेट संघ हिमाचल प्रदेश के सचिव लोकेश शर्मा ने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है की जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 21 सितंबर 2022 से उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। जिस में देशभर की पुरुष व महिला वर्ग की 30 राज्यों की टीमें हिस्सा लेगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीम का चयन 14 सितंबर बुधवार दोपहर 1 बजे सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय के खेल मैदान में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर 2003 के बाद जन्म लेने वाले महिला व पुरुष खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। चयनित खिलाड़ी 20 सितंबर को उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे और 21 से 24 सितंबर तक होने वाली जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।