क्राइमपुलिस विभागमंडीहिमाचल प्रदेश
SUNDERNAGAR : भागवत कथा से लौट रहे दंपति के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सुंदरनगर : मंडी जिला के बीएसएल पुलिस थाना के तहत तुनाही मुहल्ले की एक महिला ने क्षेत्र की ही एक अन्य महिला पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में तुनाही मुहल्ले की नीलम पटियाल ने बताया कि वह बाला कामेश्वर मंदिर में चल रही श्रीमद भगवत कथा को सुनने के बाद अपने पति करम सिंह के साथ घर वापिस जा रही थी। शाम करीब छह बजे जब वह घर से समीप पहुंची तो अजुध्या नामक महिला ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ छड़ी और कोहनी से मारपीट करना शुरू कर दिया। महिला ने धमकी दी कि यदि इस रास्ते से आना जाना बंद नहीं किया तो उसके लिए सही नहीं होगा।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बतया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।