सुंदरनगर : घास निकालने गई 64 वर्षीय महिला पहाड़ी से गिरी, मिली दर्दनाक मौत…!!!

मंडी/सुंदरनगर, 18 मार्च (DHN24×7) : मंडी जिला के पुलिस थाना बीएसएल कालोनी के अंर्तगत निहरी चौकी क्षेत्र में घास निकालते समय 64 वर्षीय एक महिला का पैर फिसल गया जिससे महिला की पहाड़ी से गिरने के कारण मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कपरू देवी पत्नी माठु राम गाँव फेगल डाकघर परेसी उप तहसील पांगणा जिला मंडी अपने पशुओं के लिए चारा लाने के लिए गई थी। पहाड़ी पर से घास निकालते वक्त अचानक महिला का पांव फिसल गया जिससे वह पहाड़ी से नीचे गिर गई। पहाड़ी से गिरने के कारण महिला के सिर और मुंह में गंभीर चोटें आई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस को परिजनों ने सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का सीएचसी करसोग में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के हवाले किया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले में जांच की जा रही है।