
मंडी/सुंदरनगर, 28 मार्च (DHN24×7) : राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता क्रिकेट अकादमी सुंदरनगर ने 10 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की है। मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच क्रिकेट अकादमी सुंदरनगर और स्कूल टीचर के मध्य खेला गया। क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। स्कूल टीचर टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 7 विकेट पर 31 रन बनाए। जिसमें चंद्रेश ने 7 और रेणुका ने 9 रन का योगदान दिया।अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए साक्षी ठाकुर ने 5 विकेट और नीनू और तुलसी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी अकादमी की टीम ने बिना कोई विकेट गवाएं 32 रन बना कर फाइनल 10 विकेट से जीत लिया।
प्रतियोगिता के समापन पर राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने विजेता क्रिकेट अकादमी की टीम को 15 हजार की राशि और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। उपविजेता टीम को 11 हजार की राशि व ट्रॉफी भेंट की। उप विजेता टीम की स्पॉन्सर दिव्या चंदेल व टीम की कप्तान अनुराधा राणा ने अपनी इनाम राशि क्रिकेट अकादमी सुंदरनगर के कोच रविकांत जम्वाल को अकादमी में और अधिक सुविधाएं जुटाने के लिए भेंट की। अकादमी के कोच व खिलाडिय़ों ने स्कूल टीचर टीम का अकादमी को मदद करने के लिए आभार जताया है।