
मंडी, 02 अगस्त : मंडी जिला की सुंदरनगर व बल्ह पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 15 लीटर अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहले मामले से 11 लीटर शराब सुंदरनगर पुलिस और 4 लीटर बल्ह पुलिस ने पकड़ी है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना के तहत डैहर पुलिस चौकी की टीम सोमवार शाम क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी उसी दौरान हराबाग से बायला पुल से कुछ आगे पैदल जा रहे राजु राम उर्फ राज कुमार पुत्र बुद्दू राम गांव वायला जिला मंडी के पास से 11 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। वही दूसरे मामले में बल्ह थाना में ASI बलबीर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर मौजूद थे उसी दौरान उन्हें सूचना मिली सरोजा देवी पत्नी सुनील कुमार गांव कसारला तहसील बल्ह जिला मंडी अपने घर पर शराब बेचने का काम करती है। पुलिस ने जब जांच की तो उसके कब्ज़ा 4 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोगों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।