सुंदरनगर : रसोई घर में रखे गैस सिलेंडर में भड़की आग, लाखों का नुकसान…..

मंडी/सुंदरनगर, 18 सितंबर : मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के तहत अलसू गांव में रविवार सुबह रसोई घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक से आग लग गई. जिस कारण करीब डेढ़ से दो लाख रूपये का नुकसान हो गया है. वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों व दमकल विभाग की सुंदरनगर टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया जिस कारण बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गई।
जानकारी के अनुसार भागीरथ पुत्र मनीराम गांव आलसु कि घर के किचन में जैसे ही परिवार के सदस्य खाना बनाने के लिए पहुंचे तो गैस सिलेंडर नें अचानक से आग पकड़ ली. परिवार के सदस्यों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसके बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग की टीम को मामले की सूचना दी गई जिस पर स्थानीय लोगों व दमकल विभाग की टीम ने मौके पर आग पर काबू पाया. इस आगजनी की घटना में किचन में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है और इस घटना में करीब डेढ़ से 2 लाख रूपये का नुकसान होने का अनुमान है। वहीं प्रशासन द्वारा भी आगजनी की घटना से हुए नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है।
उधर, उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा नें बताया कि घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक से आग लगने के कारण नुकसान होने का मामला सामने आया है ल. उन्होंने कहा की प्रशासन आगजनी की घटना से हुए नुकसान का आंकलन लगा रहा है। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।