मंडी : सड़क किनारे खड़े टेंपो से टकराई स्विफ्ट, चालक की दर्दनाक मौत…!!!

मंडी, 20 मार्च (DHN24×7- पुष्पराज) : मंडी जिला में चालकों की लापरवाही से सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले की बात करें तो चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी बस स्टैंड के समीप बाईपास पर एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़े टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बीती देर रात को यह हादसा पेश आया है। यहां मंडी बस स्टैंड से महज कुछ दूरी पर नेरचौक की ओर बाईपास पर स्विफ्ट सड़क किनारे खड़े टेंपो से जा टकराई। कार में 34 वर्षीय युवक राजेश राव सवार था, जिस की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा इतना जोरदार था कि टेंपो से टकराते ही कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक मंडी जिला के तल्याड़ रत्ती पुल का रहने वाला बताया जा रहा है, जो मंडी से सुंदरनगर की ओर जा रहा था। प्रथम दृष्टया में मामला लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कार चालक द्वारा ट्रक को ओवरटेक करते समय यह हादसा पेश आया है। मृतक का जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सदर थाना की टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।