टैक्सी ऑपरेटर यूनियन सुंदरनगर ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, पहले की तर्ज पर परमिट को 15 वर्ष किए जाने की उठाई मांग……

सुंदरनगर, 01 सितंबर : टैक्सी ऑपरेटर यूनियन सुंदरनगर द्वारा वीरवार को टैक्सी स्टैंड सुंदरनगर पर गाड़ियों का नेशनल परमिट की फीस को कम करने और जीपीएस सिस्टम डिवाइस लगाए जाने पर स्थानीय प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर प्रधान पितांबर, सचिव विपिन कुमार व ताराचंद ने बताया कि सरकार व प्रशासन द्वारा टैक्सी मालिकों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि पहले की तर्ज पर परमिट को 15 वर्ष किया जाए और कोरोना काल के बिच जों 2 वर्ष टैक्सी मालिकों को परेशानी झेलनी पड़ी है उस समय की अवधि को भी 2 वर्ष बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार नें भी टैक्सी मालिकों को राहत देते हुए इस अवधि को 2 वर्ष बढ़ाया है। उन्होंने कहा की जिन कंपनियों द्वारा गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाए गए है वह कंपनियां मार्केट से भाग चुकी हैं और रिचार्ज भी बढ़ा दिए है। जों टैक्सी मालिकों की पहुंच से बाहर है. और जीपीएस सिस्टम के भी मनमर्जी के दाम है. उन्होंने कहा की अगर जीपीएस का रिचार्ज नहीं करवाया जाता तो गाड़ियों की पासिंग भी नहीं की जा रही है जिस कारण टैक्सी मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द टैक्सी मालिक के हित में निर्णय लिया जाए। नहीं तो इसका अंजाम अगामी विधानसभा चुनावों में सरकार को भुगतना पड़ेगा।