कुल्लूक्राइमदुर्घटनाहिमाचल प्रदेश
कुल्लू जिला के बंजार में टेंपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त, चार पर्यटकों की मौत, एक दर्जन घायल….

कुल्लू/बंजार, 25 सितंबर (हरिकृष्ण कौल) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के बंजार में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहा बंजार के घियागी साथ जलोड़ा के समीप नेशनल हाईवे-305 में पर्यटकों का टेंपो ट्रेवलर खाई में लुढ़क कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल बताएं जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रेवलर में 16 पर्यटक सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटनास्थल पर चीख पुकार मची हुई है। स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।