हिमाचल में आफत बनी बरसात, मनाली के सोलंग में अस्थाई पुल टुटा, 3 बच्चों सहित 4 लोगों के बहने की आशंका……

कुल्लू, 15 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में हो रही बरसात लोगों की जान पर आफत बनी हुई है जिस कारण प्रदेश में अभी तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामले में सोमवार दोपहर पर्यटन नगरी मनाली एक बड़ी खबर सामने आई है इस हादसे में एक अस्थाई पुल के टूटने की सूचना है। पुल के टूटने से उसे पार कर रहे कई लोगों के पानी में बहने कि भी जानकारी हैं । बताया जा रहा है कि इनमें तीन बच्चे और एक महिला शामिल है। यह सभी ब्यास नदी में गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार मनाली के सोलंग में यह अस्थायी पुल ब्यास नदी पर बनाया गया था। मनाली पुलिस स्टेशन के तहत स्वतंत्रता दिवस के दिन सोलंगनाला में एक मेला आयोजित किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो यह लोग भी मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जब यह लोग ब्यास नदी में बनाए गए इस अस्थाई पुल को पार कर रहे थे. तभी अचानक से यह पुल टूट गया और इसे पार कर रहे लोग ब्यास नदी में गिर गए। जिसमें तीन बच्चों सहित चार लोगों के ब्यास नदी में बहने की आशंका है। वहीं प्रशासन और पुलिस मामले की पूरी जांच कर रहा है।