धन्यवाद मंडी, यह मेरे लिए एक यादगार और असाधारण सीखने का दौर था…!!!

मंडी, 27 मार्च (DHN24×7) : धन्यवाद मंडी यह मेरे लिए एक यादगार और असाधारण सीखने का दौर था। मंडी के लोगों के समर्थन ने हमें अपने प्रयासों को सफलतापूर्वक पूरा करने में मदद की। टीम मंडी पर गर्व है। क्योंकि मेरा तबादला कांगड़ा हो गया है मंडी पुलिस के पेज पर पर यह मेरी आखिरी पोस्ट है। साभार, शालिनी अग्निहोत्री….
यह कुछ बातें एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने एसपी मंडी के पदभार को छोड़ने से पहले मंडी पुलिस के पेज पर भावुक होते हुए लिखी। गौरतलब है कि एसपी शालिनी अग्निहोत्री का मंडी जिला में बतौर एसपी कार्यकाल सराहनीय रहा. और इनके द्वारा नशे के खिलाफ लगातार चोट की गई है। शालिनी अग्निहोत्री के कार्यकाल के दौरान मंडी जिला के सुंदरनगर में बहुचर्चित शराब कांड हुआ था जिसे शालिनी अग्निहोत्री द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ ही दिनों में सुलझा लिया गया था और आज आरोपी सलाखों के पीछे हैं।
