March 23, 2023 |

Breaking News

धर्ममंडीहिमाचल प्रदेश

देवी देवताओं के भव्य मिलन से 7 दिवसीय मां भैरवा मेला पंडोह का हुआ आगाज….

मंडी/पंडोह, (विशाल वर्मा) : 7 दिवसीय मां त्रिपुर भैरवा नलवाड़ मेला पंडोह का आगाज बुधवार को 6 देवी देवताओं के मिलन से हुआ। मेले में एसडीएम सदर रितिका जिंदल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही। मां भैरवा के मंदिर से मेला ग्राउंड तक शानदार जलेब निकाली गई। कोरोना काल के कारण 2 साल यह मेला नही मनाया गया सिर्फ पूजा अर्चना ही की गई। पर अब इस बार इस मेले को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मेले को सियोग पंचायत के जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनता मिलजुल कर व आपसी सहयोग से इस मेले का आयोजन करते है। सबसे पहले मां भैरवा के मंदिर में पूजा अर्चना की गई।इसके बाद लखदाता पीर की पूजा की गई। एसडीएम रितिका जिंदल ने टमक बजा कर मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद भव्य जलैब मां भैरवा के मंदिर से मेला ग्राउंड में पहुंची। यह मेला 7 सितम्बर से 14 सितम्बर तक चलेगा। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान बिना महंत ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर स्वागत किया वही पंचायत के उपप्रधान फतेह राम ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान वीना महंत ने आए हुए मुख्यातिथि व समस्त जनता का धन्यवाद किया। साथ ही मेला ग्राउंड को स्वीकृति के लिए बीबीएमबी प्रशासन का भी धन्यवाद किया।

इसी के साथ मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में समस्त जनता को इस मेले की बहुत बहुत बधाइयां दी।मुख्यातिथि ने कहा की हर बार मेला अलग अलग स्थान पर होता है पर अब इसे सियाग पंचायत के साथ ही उपयुक्त व स्थाई जगह मिल गई है। इस मौके महिला मंडल टिल्ली ने मुख्यातिथि के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया व स्कूली बच्चों द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य सियॉग जागर खेम चंद, पंडोह पंचायत प्रधान गीता देवी, उपप्रधान पवन ठाकुर,जागर पंचायत प्रधान भूषण कुमार व सभी पंचायतों के वार्ड मेंबर व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close