क्राइमदुर्घटनाशिमलाहिमाचल प्रदेश
राजधानी शिमला के कुमारसेन में खाई में गिरी कार, चार की मौत, एक घायल…..

शिमला, 02 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की कुमारसेन तहसील के सोनाधार के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है वही मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक कार नंबर HP41-0545 सोनाधर रोड से करीब 250 मीटर नीचे गिर गई. जिसमें 5 लोग सवार थे वही मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। वही मृतकों की पहचान केशव खाची, मिराज अली, विजय राम और साहब अंसारी बताए जा रहे है. जबकि घायल की पहचान नजीरुद्दीन अली के रूप में हुई है। वही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
उधर, डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने खबर की पृष्टी की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया गया है। और पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।