April 1, 2023 |

Breaking News

धर्ममंडीहिमाचल प्रदेश

पडोह में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में पूरी रात चलता रहा कृष्ण महिमा का गुणगान….

मंडी/पडोह, 19 अगस्त (विशाल वर्मा) : समूचे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। इसी कड़ी में मंडी जिला के पडोह क्षेत्र में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित की गई. बाबा बालक नाथ मंदिर पडोह बाजार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर भक्तजनों द्वारा बाल लीलाओं का मंचन व भजन कीर्तन के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी को आयोजित किया गया। इस मौके पर हेम राज व कमल ठाकुर भजन मंडली ने श्री कृष्ण लीला का जमकर गुणगान किया। इनके भजनों ने सभी श्रद्धालुओ का अपने भजनों से मन मोह लिया। सभी भक्तजन नाचने को मजबूर हो गए।इस मौके पर सभी ने भजनों का खूब आनंद लिया। समूचा पडोह क्षेत्र श्री कृष्ण लीला में मंत्रमुग्ध रहा। स्कूलों में बच्चों द्वारा राधा कृष्ण के भव्य रूप मैं कृष्ण अवतार को दर्शाया गया। निश्चित रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी देश के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। आयोजनों से पांडवों की धरती पंडोह कृष्ण मय हो गई।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close