क्राइमदुर्घटनापुलिस विभागबिलासपुर
मल्यावर टोल प्लाजा के समीप सतलुज नदी में गाड़ी सहित गिरे थे चचेरे भाई, एक का शव बरामद…!!!

बिलासपुर, 08 मार्च (DHN24×7) : बीते रोज शादी समारोह से लौट रहे दो चचेरे भाई बिलासपुर मंडी सीमा पर मल्यावर टोल प्लाजा के समीप गाड़ी सहित सतलुज नदी में समा गए थे. जिनकी पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया गया लेकिन गोताखोरों को कोई भी सफलता नहीं मिल पाई। लेकिन बुधवार को दो चचेरे भाइयों में से एक का शव बैरी दड़ौला में नदी से बरामद हो गया है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है।