राजनीतिशिमलाहिमाचल प्रदेश
राजस्व अधिकारी संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की भेंट….

शिमला, 16 सितंबर : हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष जय गोपाल शर्मा के नेतृत्व में वीरवार शाम शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की और उन्हें अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने उनकी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी बेहतर कार्य कर रहे हैं आने वाले समय में उनकी जो भी जायज मांग होगी उसे पूरा किया जाएगा।