CRIME : सुंदरनगर में रिश्तेदार ने ही युवती को बनाया हवस का शिकार, जांच में निकली गर्भवती…..

मंडी/सुंदरनगर, 07 अक्टूबर : मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत एक युवती के साथ उसके रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस कृत्य का पता तब चला जब मेडिकल जांच में युवती गर्भवती पाई गई। परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस थाना में दी गई, जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला के जोगिंदरनगर क्षेत्र की एक महिला अपनी बेटी संग सुंदरनगर के भोजपूर में किराए के मकान में रहती है। इस दौरान शिकायतकर्ता युवती के साथ उसके ही रिश्तेदार राकेश कुमार ने कई बार जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाए गए। इस कारण शिकायतकर्ता गर्भवती हो गई है। इसके अलावा आरोपी ने उसे इस बात को किसी को भी बताने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी है। इस पर पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है और दोषी खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पीड़ित युवती का मेडिकल करवा दिया गया है और न्यायालय के समक्ष उसका बयान दर्ज करवाया जा रहा है।