भाजपा सरकार के कार्यकाल में सुंदरनगर का नाम हुआ कलंकित, वायरल ऑडियो मामले में हो उच्च स्तरीय जांच : सोहन लाल ठाकुर

मंडी, 07 सितंबर : भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल में सुंदरनगर में घटित बड़ी अपराधिक घटनाओं से क्षेत्र का नाम कलंकित हुआ है। ये बात बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने मंडी के सुंदरनगर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद तीन दिन तक एफआईआर न होना और उसके बाद लीपापोती करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े करता है। प्रदेश का जेओए (आईटी) पेपर लीक मामला भी यहीं से हुआ जिसकी जांच से प्रदेश की जनता संतुष्ट नहीं है। डियूटी के दौरान चिकित्सक की पिटाई मामला, बहुचर्चित शराब कांड सहित दर्जनों ऐसे मामले हैं जिनसे सुंदरनगर का नाम खराब हुआ है। हाल ही में वायरल ऑडियो को लेकर पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि वायरल हुए ऑडियो में एक व्यक्ति घर बैठकर ही नौकरी के लिए परीक्षा देने की बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जाचं की जानी चाहिए। युवा लंबे समय से नौकरी की चाहत में तैयारियों में जुटे होते हैं और ऐसी घटनाओं से उनका मनोबल और विश्वास टूट रहा है। उन्होंने पुलिस विभाग से भी मामले को लेकर स्वत: संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी अन्य घटनाओं की जांच राजनीतिक संरक्षण के चलते सही तरीके से नहीं हो पाई है। लेकिन इस मामले को लेकर सरकार निष्पक्षता से जांच करवाए,जिससे नौजवान युवाओं का भरोसा नौकरी के ली जाने वाली परीक्षाओं में बना रहे। यदि इस आडियो में सच्चाई है तो भी जनता को पता चले और यदि यह अफवाह है तो इसे फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो।