March 29, 2023 |

Breaking News

कांगड़ाक्राइमदुर्घटनाहिमाचल प्रदेश

पठानकोट से कांगड़ा जोगेंद्रनगर को जोड़ने वाला एकमात्र रेलवे पुल बहा, पहले ही बंद कर दी थी आवाजाही…. 

कांगड़ा, 19 अगस्त (भूषण शर्मा) : भारतीय रेलवे लाइन की ऐतिहासिक धरोहर पठानकोट-कांगड़ा जोगेंद्रनगर रेलवे ट्रैक एक बार फिर से ठप हो गया है, दरअसल भारी बरसात ले कारण चक्की के पास इस रेलवे ट्रैक को पंजाब से हिमाचल तक जोड़ने वाला एकमात्र और अति प्राचीन चक्की पुल बाढ़ की भेंट चढ़ गया है, जानकारी के मुताबिक पंजाब की ओर से पहले से ही क्षतिग्रस्त हिस्सा अब पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आकर बह गया है, इससे पहले भी इस पुल पर कई मर्तबा चक्की खड्ड का पानी ओवरफ्लो होता रहा है जिसके चलते वक़्त रहते इस पुल की सुध नहीं ली गई और इसे सिर्फ आवाजाही के लिये ही बंद रखा गया था, मगर बीते 24 घण्टों से जारी भारी बरसात के कारण आज ये पुल बाढ़ की भेंट ही चढ़ गया है। काबिलेगौर है कि पंजाब से हिमाचल को जोड़ने वाला ये एकमात्र रेलवे ट्रैक है जिसे मौजूदा डबल इंजन की सरकारों ने पहले चौड़ीकरण करवाने को लेकर कई मर्तवा हवाई सर्वे किये और बाद में इसे ऐतिहासिक धरोहर डिक्लेयर करते हुए इसे अपने हाल पर छोड़ दिया, आज अपनी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी ये ऐतिहासिक धरोहर इसी तरह से अलग अलग हिस्सों में कट फट रही है मगर इसे वक़्त रहते रिपेयर किया जाये इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close