हिमाचल : धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड अभी तक तैयार नहीं, छिन सकती है तीसरे टेस्ट की मेजबानी…..

दिल्ली/धर्मशाला, 11 फरवरी (DHN24×7) : भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चल रही है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारतीय टीम जीत कर प्रतियोगिता में आगे और वहीं इसी सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से 5 मार्च तक हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में आयोजित किया जाना है लेकिन धर्मशाला में अभी तक आउटफील्ड पूरी तरह से तैयार नहीं है। जिसको लेकर धर्मशाला से तीसरे टेस्ट की मेजबानी छीन सकती है ऐसे में बीसीसीआई इस मुकाबले को इंदौरा, राजकोट या किसी अन्य मैदान में कराने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इसका अंतिम फैसला सोमवार या मंगलवार तक किया जा सकता है।