कुल्लू : मणिकर्ण में पूरी तरह नियंत्रण में है स्थिति : SP कुल्लू साक्षी वर्मा

कुल्लू, 06 मार्च (DHN24×7) : पंजाब से कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी आए पर्यटकों द्वारा देर रात की गई हुड़दंगबाजी से लोगों में दहशत का माहौल है। इसी को लेकर कुल्लू पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया की मणिकर्ण में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण है और शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह स्थानीय झड़प थी जो गंभीर हो गई लेकिन उस पर तुरंत काबू पा लिया गया है।
बता दे की मणिकर्ण में बीती रात पंजाब से आए पर्यटकों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ऐसे में दर्जनों पंजाबी पर्यटको ने मणिकर्ण गुरुद्वारा से लेकर राम मंदिर होते हुए बस स्टैंड तक हुड़दंग मचाया। पत्थरबाजी से कई लोगों के घरों व गाड़ियों के शीशे टूटे. यही नहीं रास्ते में जो भी व्यक्ति दिखा उसकी पिटाई कर डाली. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो पंजाब से बाइको में सवार होकर दर्जनों की संख्या में पर्यटक मणिकर्ण गुरुद्वारा सिंह साहिब में दर्शन के लिए आए थे जिन्होंने देर रात गुंडागर्दी की।