हिमाचल : स्कूल मैदान के समीप पलटा बेकाबू ट्रक, चंद मिनट पहले ही स्कूल में दाखिल हुए थे बच्चे…!!!

ऊना/गगरेट, 15 मार्च (DHN24×7) : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के गगरेट क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूल के पास मैदान पर पलट गया. लेकिन गनीमत रही हादसा होने के कारण कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. वही अगर यह हादसा कुछ समय पहले होता तो एक बड़े हादसे के रूप में तब्दील हो सकता था। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस पर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह गगरेट में बेकाबू ट्रक ने पहले एक बस को टक्कर मारी और फिर स्कूल के पास मैदान में पलट गया। गनीमत यह रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. ट्रक के पलटने से चंद मिनट पहले ही बच्चे मैदान से स्कूल में दाखिल हुए थे। ट्रक चालक की मानें तो ट्रक की अचानक ब्रेक फेल हो गई। यह पहला मौका नहीं जब इसी मोड़ पर ऐसा हादसा हुआ हो। इस हादसे में ट्रक चालक मामूली रूप से घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया गया है। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।