घायल हितेश के इलाज के लिए अब नही है पैसो की जरूरत, अगर होगी जरूरत तो फिर करेंगे सूचित : परिवार

मंडी/सुंदरनगर, 22 सितंबर (DHN24×7 ब्यूरो) : बीते रोज चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-21 पर डडोर के समीप बस और कार के बीच हुई टक्कर में घायल 22 वर्षीय हितेश कुमार की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है. हरीश के परिवार द्वारा लोगों से अपील कर बेटे के इलाज के लिए राशि देने का आग्रह किया गया था और दानी सज्जन भी खुलकर सामने आए। हितेश के परिवार द्वारा जो बैंक खाता मीडिया के माध्यम से जनता को पैसे डालने के लिए दिया गया था उस खाते में हितेश के इलाज के लिए लोगों ने काफी अधिक संख्या में राशि डाली है। वही अब हितेश के पिता प्रेम लाल और मामा ज्योति कुमार के अनुसार उन्हे अब पैसे की कोई जरूरत नही है। इस राशि को देने के लिए उन्होंने दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि अभी बैंक खाते में या गूगल पे पर भुगतान ना करे बैंक खाता लिमिट के अनुसार भर चूका है. फ़िलहाल और पैसे भी एकत्रित ना करे, यदि पैसों की जरूरत पड़ेगी तो जनता को मीडिया के माध्यम से सूचित कर सहयोग मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि घायल हितेश की हालत मे भी सुधार हुआ है और हितेश ने 30% रिकवरी भी कर ली है।