March 29, 2023 |

Breaking News

दुर्घटनाराजनीतिशिमलासिरमौर

हिमाचल : सड़क हादसे में बाल बाल सुक्खू सरकार का यह विधायक, वाहन पर गिरा भारी भरकम पेड़…..

शिमला, 12 फरवरी (DHN24×7) : रविवार को शिमला देहरादून मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर बाल बाल बच गए। यह हादसा उस समय पेश आया जब विधायक रवि ठाकुर लाहुल स्पीति के कुछ फॉरेस्ट क्लीयरेंस के मामलों को लेकर देहरादून जा रहे थे। रविवार दोपहर देहरादून से कुछ दूरी पर वह गाड़ी में एनएच पर सफर कर रहे थे कि अचानक सड़क किनारे मौजूद एक पेड़ का विशाल हिस्सा विधायक रवि ठाकुर की गाड़ी के पास आ गिरा। इस सड़क हादसे में जहां विधायक रवि ठाकुर पेड़ के टूटे विशाल हिस्से की चपेट में आने से बाल-बाल बचे वही जिस गाड़ी में वह सवार थे उस गाड़ी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

चलती गाड़ी पर पेड़ गिरता देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और वाहन में सवार लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। हालांकि इस घटना में विधायक रवि ठाकुर व उनका वाहन चालक पूरी तरह सुरक्षित है।

उधर, विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि चंद सैंकड़ का अगर फांसला न होता तो क्षतिग्रस्त पेड़ का हिस्सा पूरी तरह उनके वाहन पर गिरता और शायद वे भी न बच पाते। उन्होंने कहा कि वे भगवान का शुक्र गुजार है की जिनकी कृपा से वे इस सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं। विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि रविवार सुबह ही शिमला से देहरादून के लिए रवाना हुए थे और इसी बीच देहरादून से महज कुछ दूरी पर ही यह घटना घटी है।

वही उन्होंने अपने समर्थकों को यह संदेश दिया है कि वह पूरी तरह महफूज हैं और इस सड़क दुर्घटना में उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है। वह जल्द ही सरकारी कार्य को निपटा कर शिमला लौटेंगे।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close